...
loading="lazy"

Announcement: 100+ Page Life Report with 10 Years Prediction at ₹198 Only

Aja Ekadashi

Post Date: August 14, 2020

Aja Ekadashi

इस वर्ष अजा एकादशी 15 अगस्त दिन शनिवार को है। अजा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा की जाती है, उनके आशीर्वाद से व्यक्ति को इस जन्म और पूर्व के जन्म के पापों से मुक्ति मिल जाती है। पौराणिक कथा के अनुसार, अजा एकादशी का व्रत करने से ही सत्यवादी राजा हरिशचंद्र के सभी कष्ट दूर हो गए थे। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अजा एकादशी की कथा सुनने लेने से ही अश्वमेघ यज्ञ के बराबर पुण्य प्राप्त हो जाता है।

एकादशी व्रत में ध्यान रखने वाली बातें

1. एकादशी व्रत में चावल का प्रयोग न करें और न ही भोजन करें।

2. एकादशी से पूर्व की रात्रि यानी दशमी की रात्रि में मसूर के दाल का सेवन न करें।

3. व्रत में चना करौंदा और पत्तेदार साग आदि का सेवन न करें।

4. आज के दिन शहद खाने पर भी प्रतिबंध होता है।

Share this post


Today's Offer