...
loading="lazy"

Announcement: 100+ Page Life Report with 10 Years Prediction at ₹198 Only

हनुमान जयंती विशेष संकट मोचन करेंगे सारे दुख दूर

Hanuman Jayenti
Post Date: April 22, 2024

हनुमान जयंती विशेष संकट मोचन करेंगे सारे दुख दूर

संकटमोचन, भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना करने से जीवन की सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है और घर में सुख-शांति का वास होता है। इसके अलावा शनि से संबंधित चुनौतियों पर काबू पाने के लिए हनुमान जयंती का व्रत शुभ माना जाता है। इस साल की पहली हनुमान जयंती 23 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को मनाई जाएगी। हनुमान जयंती हर साल दो बार मनाई जाती है। इस दिन का ज्योतिष शास्त्र में विशेष महत्व है। इस साल की पहली हनुमान जयंती 23 अप्रैल, 2024 दिन मंगलवार को मनाई जाएगी। मंगलवार को पड़ने की वजह से इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है, क्योंकि यह दिन बजरंगबली को अति प्रिय है।इस दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर भगवान श्रीराम, माता सीता व हनुमानजी का स्मरण करें।

https://www.youtube.com/watch?v=j8ZHg3j0MRY

 

इसके बाद नहाकर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करें और विधिपूर्वक पूजा करें।
हनुमान जी को शुद्ध जल से स्नान करवाएं। फिर सिंदूर और चांदी का वर्क चढ़ाएं।
हनुमान जी को अबीर, गुलाल, चंदन और चावल चढ़ाएं।
इसके बाद सुगंधित फूल और फूलों की माला चढ़ाएं, एवं नारियल चढ़ाएं।
इन सब के बाद हनुमान जी मूर्ति के वक्ष स्थल यानी हृदय वाले स्थान पर चंदन से श्रीराम लिखें।
इसके बाद हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ या श्रीराम नाम का ही जप करें।
आखिरी में हनुमान जी को नैवेद्य आरती करें और प्रसाद बांटें।

Share this post


Today's Offer