...
loading="lazy"

Announcement: 100+ Page Life Report with 10 Years Prediction at ₹198 Only

हम लोग भरपूर प्रयास करने के बावजूद सफल क्यों नहीं हो पाते ?

Post Date: June 23, 2020

हम लोग भरपूर प्रयास करने के बावजूद सफल क्यों नहीं हो पाते ?

अभी गुप्त नवरात्री चल रहे है और और विश्वा योग दिवस भी बनाया गया ।

मैंने जो अनुभव किया आपके सब के साथ साझा कर रहा हूँ , हो सके इस लेख को पढ़ने के बाद हमे सफलता की कुंजी मिल जाये ।

देवी के तीन रूप होते है , दुर्गा , सरस्वती और लक्ष्मी

हम सफलता के लिए लक्ष्मी की पूजा करते रहते है , यह सही भी है , लक्ष्मी ऐश्वयर्य , और धन सम्पदा देने की देवी है ।

पर अगर हम आध्यात्मिक दृष्टिकोण से से सोचे तो हम देखगे की तीनो देवियो का काम क्या है ।

दुर्गा शक्ति के लिए
सरस्वती बुद्धि के लिए
लक्ष्मी ऐश्वयर्य , और धन सम्पदा के लिए

हम अपने जीवन में लक्ष्मी की पूजा करते रहते है धन सम्पदा के लिए, पर वास्तव में पहले हमे किस की पूजा करनी चाइये ।

सर्प्रथम हमें दुर्गा की पूजा करनी चाइये शक्ति और अच्छी सेहत के लिए ,

द्रितीय सरस्वती की , हमें सद्बुद्धि और ज्यादा रचनात्मकता हमारे जीवन में आ सके और हम जो भी काम करे उसमे
रचनात्मकता होनी चाइये ।

तृतीया हमे लक्ष्मी की पूजा करनी चाइये , क्यों ? हम में अधिकांश लोग लक्ष्मी का अर्थ ही नहीं जानते , लक्ष्मी का अर्थ सिर्फ ऐश्वयर्य , और धन सम्पदा की देवी नहीं है , लक्ष्मी का अर्थ है लक्ष्य की प्राप्ति , अगर हम अपने जीवन में जो भी लक्ष्य रखे उसे प्राप्त करने के लिए हमे अच्छी सेहत के साथ बुद्धि और रचनात्मकता (क्रिएटिव ) होना पडेगा , तभी हम लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते है , और लक्ष्मी हमारे घर वास करेगी ।

बड़ी बड़ी कंपनी अपना लक्ष्य निर्धारित करती है और उसे पाने के लिए अपना जी जान लगा देती है , और सफल होती है , पर क्या वह लोग लक्ष्मी की पूजा करते है या लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत और संगर्ष करते , गूगल ,टाटा , रिलायंस फेसबुक ऐसी अनेक कम्पनी है जो दिन रात लक्ष्य की प्राप्ति के निरन्तर प्रयास करते रहते है, और सफलता की उचाई पर है ।

क्या एक स्टूडेंट अच्छे नंबरो से पास होता है , क्या यह लक्ष्य की प्राप्ति नहीं ?
क्या एक बैट्समैन अच्छा स्कोर करता है , क्या यह लक्ष्य की प्राप्ति नहीं ?
क्या एक ग्रहणी अच्छे से अपना घर परिवार चलती है , क्या यह लक्ष्य की प्राप्ति नहीं ?
क्या हमारे डॉक्टर्स और सभी जो कोरोना से जंग कर रहे है, और आखिरी में वह सफल भी होंगे , क्या यह लक्ष्य की प्राप्ति नहीं ?

पहला अच्छी सेहत
दूसरी अछि सोच और रचनात्मकता , फिर आप देखना आप कोई भी लक्ष्य प्राप्त कर सकते है और जैसे लक्ष्य की प्राप्ति होगी लक्ष्मी आप के घर स्वयं आ जाये गई और आप ऐश्वयर्य , और धन सम्पदा के असली हकदार होंगे ।

हमे अपने प्रधान मंत्री श्री नरेंदर मोदी से प्रेरणा लेनी चाइये , फिर भारत को विश्वगुरु बनाने से कोई भी नहीं रोक सकता और हम लोग और हमारा देश लक्ष्य की प्राप्ति करेगा और हमारे और हमारे देश में सही माइनि में लक्ष्मी ऐश्वयर्य , और धन सम्पदा का भंडार होगा । फिर हिन्दुस्थान सोने की चिड़या कहेलायेगी ।

Sanjay Agarwal , Vedic Astrology & Vastu

Got Appreciation awards from Institute of Vedic Astrology for contribution in Vedic Science.

Consultancy Link https://www.sriastrovastu.com/sanjay-agarwal-astrologer/

 

Share this post


Today's Offer