...
loading="lazy"

Announcement: 100+ Page Life Report with 10 Years Prediction at ₹198 Only

मांगलिक दोष और उसके उपाय | Manglik Dosh and its Remedies In Hindi

मांगलिक दोष
Post Date: April 21, 2023

मांगलिक दोष और उसके उपाय | Manglik Dosh and its Remedies In Hindi

ज्योतिष शास्त्र में मंगल का बड़ा महत्व है, इसे ऊर्जा पराक्रम का कारक माना गया है। आमतौर पर लोग मंगल दोष का नाम सुनते ही इसके बारे में जानकारी के अभाव में डर जाते हैं। आइए जानते हैं मांगलिक होने के फायदे और कैसे होता है मांगलिक दोष शुभ, आगे बढ़ने से पहले यह जानना जरूरी है कि मंगल दोष क्या है? यहां हम मंगल दोष के प्रभाव और उसे दूर करने के कई अचूक उपायों के बारे में बताएंगे।

 

Mangal Dasha Report

 

सबसे पहले आइए जानते हैं कि किस कुंडली में मांगलिक दोष देखा जा सकता है।

कहीं न कहीं हमने सुना है कि कुंडली में मांगलिक दोष के कारण लड़के और लड़की का वैवाहिक जीवन काफी कठिन हो जाता है।

मांगलिक कन्या का विवाह कुंडली मिलान के बाद ही मंगली लड़के से होगा। ज्योतिष में मंगल का बहुत महत्व है।

आम तौर पर लोग मंगल दोष का नाम सुनते ही इसके बारे में जानकारी के अभाव में डर जाते हैं?

लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है, अगर आप गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि एक दिन में पैदा हुए 60% से ज्यादा लोगों को ही मांगलिक ही मिलेगा, लेकिन क्या उन सभी का वैवाहिक जीवन असफल होता है, शायद नहीं।

असल प्रभाव कुंडली में मंगल की स्थिति पर ही निर्भर करता है. क्या ऐसा संभव है कि सिर्फ मंगल इतना प्रभावशाली हो कि अन्य सभी ग्रहों की शक्ति और सकारात्मक को प्रभावहीन कर दें।

शायद कुछ ऐसे लोग होंगे जिनकी कुंडली में मंगल दोष से युक्त हो और उसे कम न किया जा सके।

कुछ लोगों का यह मानना है कि मंगलवार को पैदा हुए हैं तो मांगलिक ही होंगे ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

इनका किसी भी दिन से कोई संबंध नहीं होता मंगल दोष का पता कुंडली मिलान के पश्चात ही लगाया जा सकता है।

Get our Mangal Dasha Report

किन ग्रहों की स्थिति से मांगलिक दोष का पता चलता है ?

जब कुंडली में किसी ग्रह की स्थिति सही ना हो तो वह संकेत देना शुरू कर देता है।

हिंदू ज्योतिषी के अनुसार यदि कुंडली में मंगल- प्रथम, चतुर्थ ,सप्तम ,अष्टम या द्वादश भाव में हो तो जातक को मंगल दोष लगता है.

वैसे सामान्य रूप से केवल आठवां और बारवा भाव भी कष्ट होता है .

premium handwritten report by sri astro vastu

मांगलिक दोष के लक्षण

  • इस दोष से पीड़ित व्यक्ति अकेला रहना पसंद करता है अन्य किसी ग्रह के निकट आने पर मंगल ग्रह उससे झगड़ लेता है ।
  • जातक के लग्न भाव में सूर्य है तो उसका स्वभाव अत्याधिक तेज, गुस्सैल और अहंकारी होता है उसके किसी के साथ नहीं बनती।
  • विवाह में विलंब, दांपत्य जीवन में तालमेल की कमी और संतान प्राप्ति में दिक्कतें आती है ।
  • शारीरिक पीड़ा जैसे- आंखों में समस्या. उच्च रक्तचाप इत्यादि ।

 

Mangal Dasha Report

मंगल ग्रह का शुभ रत्ना

मंगल दोष को दूर करने के लिए मूंगा यानी मंगल रत्ना धारण करना चाहिए ।

इसे सोने या तांबे में जड़वा कर पहनना चाहिए. इसे पहनने से पहले एक बार ज्योतिष की सलाह जरूर लेनी चाहिए ।

मांगलिक दोष होने के फायदे

  •  कठिन से कठिन परिस्थितियों में ऐसे लोग विजयी होते हैं।
  • जातक बलवान और आकर्षक व्यक्तित्व के होते हैं इन लोगों को अपनीओर आकर्षित करने की अद्भुत शक्ति होती है।
  • यह जातकों को आर्थिक रूप से अच्छे परिणाम प्रदान करता है।
  • यह लोग हमेशा उच्च पदों पर कार्यरत होते हैं और बड़ी संपत्ति के मालिक होते हैं.

 

Mangal Dasha

मांगलिक दोष के निवारण हेतु उपाय

  • कुंडली में मंगल दोष की जांच करवानी चाहिए ऐसा भी हो सकता है कि आपकी कुंडली में यह दोष हो ही नहीं खुद को मांगलिक मानने वाले ८०% लोगों की कुंडली में मंगल दोष नहीं पाया गया।
  • मांगलिक व्यक्ति को सुखमय में वैवाहिक जीने जीने के लिए मंगल दोष का शांति करना बहुत जरूरी है।
  •  हर शनिवार और मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करे।
  • नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें साथ ही साथ बजरंग बाण सुंदरकांड का पाठ करने से मंगल दोष से राहत मिलती है।
  • हनुमान जी को लाल सिंदूर चढ़ाएं काफी हद तक राहत मिलेगी।
  • लाल रंग के वस्त्र ,मसूर की दाल का दान करें।
  • सबसे बड़ा उपाय अपने अहंकार और गुस्से को नियंत्रण में रखें।
  • जातक को शहद का सेवन नहीं करना चाहिए बल्कि हर मंगलवार को शिवलिंग पर शहद चढ़ाएं।
  •  पानी में थोड़ा सा कुमकुम ,लालचन्दन मिलाकर स्नान करना चाहिए।

FAQ

मांगलिक दोष कितने दिन तक रहता है?

ज्योतिष शास्त्र भी यही कहता है कि 28 वर्ष बाद अर्थात 29वां वर्ष होते ही कुंडली में मंगल दोष स्वतः ही समाप्त हो जाता है।

इसके बाद जातक किसी से भी विवाह कर सकता है।

मांगलिक की शादी कब होती है?

तो उन्हें 29 वर्ष की आयु के बाद शादी करनी चाहिए । अधिक जानकारी के लिए ज्योतिषी से परामर्श करें

क्या मंगल दोष विवाह में देरी करता है?

हां,शादी में देरी हो सकती है या आप उपाय कर सकते हैं।

क्या मांगलिक दोष दूर हो सकता है?

पीपल विवाह, कुम्भ विवाह और मंगल यंत्र की पूजा कुछ उपाय हैं ।

Consult Now for More information and details

If you want to know if you are mangalik or not ? get our Mangal Dasha Report

 

Share this post


Today's Offer