नव लक्ष्मी योग
नव लक्ष्मी योग
एकादशेश केंद्र में हो पर एकादश भाव को देखता हो, लग्नेश एकादश भाव में हो तथा नवमेश नवम भाव में स्थित हो तो नव लक्ष्मी योग होता है।
जिस जातक की जन्म पत्रिका में नवलक्ष्मी योग होता है, वह जातक अटूट सम्पत्तिवान, ऐश्वर्ययुक्त, सुखी, संपन्न तथा ख्याति प्राप्त होता है।