धन लाभ प्राप्ति दिशा योग
धन लाभ प्राप्ति दिशा योग
एकादश भाव का स्वामी जिस दिशा का स्वामी हो उसी दिशा से धन लाभ होता है। यदी एकादशेश सूर्य हो तो पूर्व, शुक्र हो तो दक्षिण पूर्व, मंगल हो तो दक्षिण, बुध हो तो उत्तर, गुरू हो तो उत्तर-पूर्व, राहु हो तो दक्षिण-पूर्व, राहु हो तो दक्षिण-पश्चिम, शनि हो तो पश्चिम एवं चंद्रमा हो तो उत्तर पश्चिम दिशा कारक होती है।
जिस दिशा में धन लाभ योग हो, उस दिशा में प्रयत्न करने से शीघ्र एवं विशेष अर्थ लाभ होता है।
Leave a Reply