जो तुम जानते हो:- श्री श्री रवि शंकर
आज हम किस विषय पर बातें करें?
जिस विषय पर तुम कुछ भी नहीं जानते, उस विषय पर कुछ कहने से क्या लाभ? जो तुम जानते हो उसके बारे में बात करने की आवश्यकता नहीं और जो तुम नहीं जानते हो, उसके बारे में भी कुछ कहने की ज़रुरत नहीं! (हँसी)
स्टेफानी: और ऐसा कोई विषय जो हम सोचते हैं कि हम जानते हैं पर वास्तव में नहीं जानते?
श्री श्री: हम ऐसे किसी विषय पर बात कर सकते हैं जो तुम सोचते हो कि तुम जानते हो, पर नहीं जानते, या ऐसा कुछ जो तुम सोचते हो तुम नहीं जानते, पर वास्तव में तुम जानते हो! (हँसी) ज्ञान की प्राप्ति का कोई अन्त नहीं। परन्तु सीखी हुई शिक्षा से मुक्त होने का अन्त है। तब तुम पूर्ण रूप से खोखले और खाली (hollow and empty) हो जाते हो।
पहेली: वह क्या बहुमुल्य वस्तु है जिसे तुम खोते कहीं हो और पाते कहीं और हो? (उत्तर अगले सप्ताह)
Leave a Reply