*घटनाओं पर विजय*:- श्री श्री रवि शंकर

Post Date: May 31, 2020

*घटनाओं पर विजय*:- श्री श्री रवि शंकर

जीवन में सारी समस्याओं का सामना तुम्हें इसलिए करना पडता है कि तुम घटनाओं को अत्यधिक महत्त्व देते हो। घटनाएँ बड़ी बन जाती हैं और तुम छोटे रह जाते हो।

उदाहरण के लिए मान लो कि तुम एक व्यस्त सड़क पर मोटर साइकिल चला रहे हो। तुम्हारे सामने एक गाड़ी है जो बहुत धुंआ छोड़ रही है। तुम्हारे पास तीन उपाय हैं:
1 तुम शिकायत करते हुए, किसी तरह बर्दाश्त करते हुए, गाड़ी के पीछे चलते रह सकते हो।
2 तुम अपनी गति को धीमा कर, या थोडी देर रुक कर, दूसरी गाड़ी को दूर आगे चले जाने दे सकते हो।
3 तुम कुशलता पूर्वक उस गाड़ी से आगे निकल सकते हो और उस घटना को भूल जाते हो।

पहली सम्भावना की तरह जीवन में प्राय: हर व्यक्ति घटनाओं में फँसकर दुखी होता है, जैसे कि रास्ते भर धुआँ झेलते रहना।
दूसरी सम्भावना में भी तुम्हें पूर्ण राहत नहीं मिलती क्योंकि कोई दूसरी बड़ी गाड़ी तुम्हारे सामने आ सकती है | इस प्रकार घटनाओं से भागना स्थाई समाधान नहीं है। ज्ञानी अपनी कुशलता का प्रयोग कर, घटनाओं से आगे निकल जाते हैं। कुशलता का प्रभाव तभी होता है जब वाहन की अवस्था उत्तम हो। वाहन की ऐसी अवस्था बनाये रखना ही साधना है, अभ्यास है। और कुशलता है गुरु की कृपा।
पिछली गलतियाँ जो तुम कर चुके हो, उनसे तुम विनम्र बने हो। भविष्य में विनम्रता के लिए और गलती करने की आवश्यकता नहीं।

जय गुरुदेव

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Today's Offer